Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
हादसे का शिकार होते-होते बचा President Trump का विमान, मचा हड़कंप

हादसे का शिकार होते-होते बचा President Trump का विमान, मचा हड़कंप

वाशिंगटन। एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को लेकर उड़ान भर रहा विशाल एयरफोर्स वन एक अनोखे हादसे का हिस्सा बनते-बचते रह गया। यह घटना उस समय हुई जब न्यू जर्सी के मॉरिस्टाउन एयरपोर्ट से ब्रिटेन के लिए उड़ान भरने वाला राष्ट्रपति का विमान, न्यूयॉर्क के आकाश में स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट 1300 के बेहद करीब आ गया। रिपोर्ट के अनुसार, स्पिरिट एयरलाइंस का एयरबस ए321 विमान फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन जा रहा था। दोनों विमान लॉन्ग आइलैंड के ऊपर समान ऊंचाई पर उड़ान भर रहे थे और उनके रास्ते एक-दूसरे से टकराने की संभावना दिख रही थी। तभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने स्पिरिट के पायलटों को तुरंत सतर्क किया और बार-बार जोर देकर कहा-‘स्पिरिट 1300, अभी 20 डिग्री दाईं ओर मुड़ें।’ एटीसी की इस चेतावनी का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कंट्रोलर ने लगातार पायलटों को सावधान रहने को कहा। कंट्रोलर ने साफ लहजे में यह भी बताया कि उनके बाईं ओर मात्र 9 से 12 किमी की दूरी पर एक नीले-सफेद रंग का विशाल बोइंग 747 (एयरफोर्स वन) मौजूद है। आप समझ सकते हैं कि इसमें कौन है।

हालांकि, बाद में फ्लाइट डेटा से पता चला कि दोनों विमान करीब 17 किमी मील की दूरी पर रहते हुए समानांतर उड़ान भर रहे थे। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि ‘दोनों विमान सुरक्षित दूरी पर थे और किसी तरह का खतरा नहीं था।’ स्पिरिट एयरलाइंस ने भी बयान में कहा कि उनके पायलटों ने एटीसी के सभी निर्देशों का पालन किया और विमान बोस्टन में सुरक्षित उतरा। कंपनी ने दोहराया कि सुरक्षा हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस बीच, एयरफोर्स वन सुरक्षित रूप से ब्रिटेन के स्टानस्टेड एयरपोर्ट पर उतरा। यहाँ राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत अमेरिकी राजदूत वॉरेन स्टीफेंस और किंग चार्ल्स-3 के प्रतिनिधि विस्काउंट हूड ने किया। इसके बाद ट्रंप और मेलानिया हेलीकॉप्टर से विंडसर कैसल पहुंचे, जहां प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने उनका औपचारिक स्वागत किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!