Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
Gaza में दो साल तक हुआ मौत का तांडव, 64 हजार की चली गई जान, अब शांति पर चर्चा

Gaza में दो साल तक हुआ मौत का तांडव, 64 हजार की चली गई जान, अब शांति पर चर्चा

गाजा। गाजा में बीते दो सालों से मौत का तांडव चल रहा है। यहां अब तक 64 हजार लोगों की जान चली गई। जिसमें कई मासूम भी शामिल हैं जिन्हे ये भी पता नहीं है कि आखिर युद्ध होता क्या है। इतना सब होने के बाद अब शांति वार्ता शुरु हो रही है। इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर अप्रत्यक्ष बातचीत चल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 सूत्रीय प्रस्ताव में कुछ पॉइंट पर हमास ने भी सहमति जताई है। हालांकि अभी युद्धविराम को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। तबाही तब शुरू हुई थी जब यहूदियों के सुकोत त्योहार के दौरान हमास ने इजरायल में हमला कर दिया था और 1219 लोगों की जान ले ली थी। हमास ने कम से कम 251 लोगों को बंधक बना लिया था। हमास के आतंकियों ने एक म्यूजिक फेस्टिवल को गोलियों से गुंजा दिया और लाशें बिछा दीं। अब हमास का कहना है कि 251 में से कई बंधकों को रिहा कर दिया गया है। वहीं अब भी 47 लोग हमास के कब्जे में हैं। बंधकों को रिहा करने और शांति स्थापित करने के लिए इज़राइली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शीर्ष वार्ताकार रॉन डर्मर कर रहे हैं, जबकि हमास प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व खलील अल-हय्या कर रहे हैं। मिस्र के सरकारी अल-अहराम की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के भी वार्ता में शामिल होने की उम्मीद है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले सप्ताह पेश इस योजना को लेकर कई अनिश्चितताएं बनी हुई हैं, जिनमें चरमपंथी समूह का निरस्त्रीकरण और गाजा में भविष्य में शासन किसका होगा आदि शामिल है। मिस्र के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर लाल सागर के किनारे शर्म अल-शेख रिजॉर्ट में वार्ता शुरू हुई। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी। बता दें की 7 अक्टूबर के हमले में मारे गए लोगों को याद करने के लिए इजरायल में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में आतंकियों ने कम से कम 370 लोगों को मार डाला था। मारे गए लोगों के परिवार के लोग उसी जगह इकट्ठे हुए हैं। इसके अलावा तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर में भी एक रैली का आयोजन किया गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!