
यूक्रेन के हमदर्द बन रहे पश्चिमी देश ही रुस को दे रहे हैं घातक हथियार: Zelensky
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने ही सहयोगी कहे जाने वाले पश्चिमी देशों की पोल खोल दी। ये कदम उन्होंने उस वक्त उठाया जब उन्हे पता चला कि यूक्रेन पर हो रहे हमलों में जिन हथियारों का उपयोग हो रहा है वो कहीं और नहीं बल्कि पश्चिमी देशों में ही बन रहे हैं। इससे साफ है कि जो यूक्रेन के हमदर्द बन रहे हैं वही धोखेबाजी कर रहे हैं। जेलेंस्की का आरोप है कि रूस द्वारा यूक्रेन पर दागे जा रहे ड्रोन और मिसाइलों में पश्चिमी देशों की कंपनियों द्वारा बनाए गए पुर्जे शामिल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि रूस के हमलों में इस्तेमाल किए गए सैकड़ों हथियारों में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, ताइवान और चीन की कंपनियों के बने दसियों हजार हिस्से पाए गए हैं। जेलेंस्की के खुलासे से भारत को ज्ञान देने वाले पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया उजागर हुआ है। जेलेंस्की ने अपने बयान में अमेरिका और ब्रिटेन की कंपनियों का जिक्र किया। ये दो ऐसे देश हैं जो यूक्रेन को सबसे ज्यादा सैन्य और आर्थिक सहायता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनियां मिसाइलों और शाहेद प्रकार के ड्रोन के लिए कन्वर्टर, किंझल मिसाइलों के लिए सेंसर और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक चिप्स बनाती हैं। वहीं, ब्रिटिश कंपनियां ड्रोन की फ्लाइट कंट्रोल माइक्रोकंप्यूटर तैयार करती हैं। जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन उन लोगों पर नए प्रतिबंध तैयार कर रहा है जो रूस और उसके युद्ध में मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर कंपनी और उत्पाद से जुड़ी विस्तृत जानकारी यूक्रेन ने अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ साझा की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के ताजा खुलासे ने पश्चिमी देशों की दोहरी नीति को उजागर किया है, जो भारत जैसे देशों को रूस के साथ व्यापार और रक्षा संबंधों पर नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं।
जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, जापान और अन्य देशों की कंपनियां रूस को ड्रोन्स और मिसाइलों के लिए जरूरी कंपोनेंट्स सप्लाई कर रही हैं, जिनका इस्तेमाल यूक्रेन पर हमलों में हो रहा है। यह खुलासा उन पश्चिमी देशों की साख पर सवाल उठाता है, जो भारत को रूस के साथ तटस्थ रुख छोड़ने की सलाह देते हैं, जबकि उनकी अपनी कंपनियां रूस की युद्ध मशीन को अप्रत्यक्ष रूप से मजबूत कर रही हैं। यह खुलासा रूस-यूक्रेन युद्ध के तीसरे साल में आया है, जो फरवरी 2022 में शुरू हुआ था। जेलेंस्की ने लंबे समय से देशों से रूस की युद्ध मशीन को फंडिंग और हथियार देने से रोकने की मांग की है। जी7 सैंक्शंस कोऑर्डिनेटर्स की बैठक से पहले यह बयान और महत्वपूर्ण हो जाता है, जहां यूक्रेन और यूरोपीय पार्टनर्स कड़े प्रतिबंधों और व्यापारिक सीमाओं में खामियों को बंद करने की वकालत कर रहे हैं। यूक्रेनी खुफिया अधिकारी ओलेह अलेक्जांद्रोव ने दावा किया है कि चीन, रूस की मदद कर रहा है ताकि यूक्रेन में सैन्य ठिकानों की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा, हमारे पास ऐसे सबूत हैं कि रूस और चीन के बीच सैटेलाइट रिकॉनिसेंस (उपग्रह जासूसी) में गहरा सहयोग चल रहा है, जिससे यूक्रेन के सामरिक ठिकानों की पहचान और निशाने तय किए जा रहे हैं। दूसरी ओर, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि रूस के पास स्वयं की अंतरिक्ष क्षमताएं हैं और वह चीन की सैटेलाइट पर निर्भर नहीं है। जेलेंस्की के बयान के बीच कई यूरोपीय देशों में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं। इन ड्रोन की उड़ान से कुछ जगहों पर हवाई यातायात बाधित हुआ है और सैन्य ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई सरकारों ने रूस पर उंगली उठाई है और कहा है कि मॉस्को नाटो की वायु सुरक्षा प्रणाली की जांच कर रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!