Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
Japan में 42 प्रतिशत महिलाएं कभी मां नहीं बनेंगी, ‎रिसर्च में ‎किया दावा

Japan में 42 प्रतिशत महिलाएं कभी मां नहीं बनेंगी, ‎रिसर्च में ‎किया दावा

  • वजह, वयस्क म‎हिलाएं बच्चे पैदा करने में नहीं ले रही ज्‍यादा दिलचस्‍पी

वॉशिंगटन (ईएमएस)। जापान में म‎‎हिलाएं बच्चे पैदा करने में ज्यादा ‎दिलचस्पी नहीं ले रही है, यही वजह है ‎कि यहां की 42 प्र‎‎तिशत म‎हिलाएं कभी मां नहीं बन पाएंगी। दरअसल एक शोध में यह बात सामने आई है। शोधकर्ताओं ने खुलासा ‎किया ‎कि जापान में म‎हिलाओं में बच्चे पैदा करने में अरु‎चि इस ‎लिए भी है, क्यों‎कि यहां पर म‎हिलाओं की तुलना में पुरुष शादी में कम रु‎चि लेते हैं। इसके कारण म‎हिलाएं उम्रदराज हो जाती हैं, ‎फिर वह शादी करने की अपनी इच्छा ही त्याग देती हैं। यही वजह है ‎कि अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ ‎कि लगभग 42 प्रतिशत वयस्क जापानी महिलाएं अपने जीवनकाल में कभी बच्चे पैदा नहीं करेंगी। हालां‎कि जानकार बता रहे हैं ‎कि अगर ऐसा होता है तो जापान सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के भविष्य के लिए बड़ा खतरा है।

जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन एंड सोशल सिक्योरिटी रिसर्च का अनुमान है कि वर्ष 2005 में पैदा हुई 33.4 प्रतिशत महिलाओं को मध्यम परिदृश्य में बच्चा पैदा नहीं करेंगी। यहां तक कि हम बहुत ज्‍यादा उम्‍मीद करें तो भी यह दर केवल 24.6 प्रतिशत होगी। निक्केई की रिसर्च में कहा गया पुरुषों को महिलाओं की तुलना में शादी न करने की अधिक संभावना का सामना करना पड़ता है। साथ ही 18 साल के आधे से अधिक बच्चों के कभी बच्चे न होने की संभावना होती है। हालां‎कि अमेरिका और यूरोप जैसी विकसित देशों में भी इसी तरह के रुझान देखे जा रहे हैं। आने वाले समय में इनके बढ़ने की संभावना है।

यहां लोग बच्चे पैदा करने में ज्‍यादा दिलचस्‍पी नहीं ले रहे। इससे ज्‍यादा उनकी कोशिश खुद की संतुष्टि की ओर ध्यान देने की है। ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि पश्चिमी देशों में, साल 1970 में जन्मी लगभग 10 से 20 प्रतिशत महिलाओं के कभी बच्चे नहीं हुए, जबकि, जापान में, 27 प्रतिशत के साथ यह आंकड़ा थोड़ा अधिक है। इंग्‍लैंड और जर्मनी जैसे देशों में यह प्रवृत्ति थोड़ी कम हो गई है, जहां काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने के लिए सरकार के स्‍तर पर उपाय किए जा रहे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!