भुखमरी के शिकार गाजा में अमेरिकी विमानों ने बरसाय Food Packets
काहिरा। भुखमरी का शिकार गाजा के लोग दाने दाने को मोहताज है। वहां भोजन और पानी जैसी जरुरतों की भी पूर्ति नहीं हो पा रही है। मानवीय सहायता की उम्मीद लिए बैठे गाजा के लोगों को अमेरिका ने पहली बार विमान से मदद पहुंचाई। तीन सी-130 विमानों ने क्षेत्र में पैराशूट के माध्यम से 35,000 से अधिक खाने के पैकट गिराए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यहां एक चौथाई आबादी अकाल से बस एक कदम दूर है। फलस्तीनियों ने इंटरनेट मीडिया पर सहायता के लिए गिराए गए पैकेट का वीडियो साझा किया। व्हाइट हाउस ने कहा कि इजरायल इस ऑपरेशन का समर्थन करता है। वहीं, घरेलू और विदेशी दबाव के बीच बाइडन प्रशासन साइप्रस से समुद्र द्वारा जहाज के माध्यम से भी सहायता भेजने पर विचार कर रहा है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा में इजरायली बलों द्वारा अनुमानित 9,000 महिलाओं की हत्या की गई है। यहां भुखमरी की स्थित भयावह है। पांच में से चार महिलाओं (84 प्रतिशत) ने संकेत दिया है कि उनके परिवार के कम से कम एक सदस्य को पिछले सप्ताह के दौरान भोजन छोड़ना पड़ा। इनमें से 95 प्रतिशत मामलों में माताएं भोजन के बिना रहती हैं। अपने बच्चों को खिलाने के लिए कम से कम एक समय का भोजन नहीं करती हैं।
यूरोपीय संघ की राजनयिक सेवा ने शनिवार को कहा कि सहायता काफिले से आटे के बैग लेने की कोशिश कर रहे कई फलस्तीनी, इजरायली सेना की गोलीबारी में मारे गए थे। इसे लेकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि रमजान तक युद्धविराम हो जाएगा। इस बीच लेबनान में इजरायली हमले में हिजबुल्ला के सात लड़ाके मारे गए हैं। वे जिस कार में जा रहे थे उसे नकौरा में निशाना बनाया गया। वहीं, हिजबुल्लाह ने कहा कि विस्फोटक ड्रोन का उपयोग कर लिमन गांव में एक इजरायली सैन्य मुख्यालय पर हमला किया गया। गाजा युद्धविराम वार्ता काहिरा में फिर से शुरू होने की संभावना है, लेकिन इजरायल ने हमास से उन अपहृत बंधकों की सूची मांगी है, जो जीवित हैं। इजरायल ने कहा है कि काहिरा वार्ता में वह तब तक प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजेगा, जब तक सूची नहीं मिल जाती। वह जिन मुद्दों पर काम कर रहा है, वह यह है कि गाजा से कितने बंधकों को रिहा किया जाएगा और उनमें से प्रत्येक के बदले में कितने फलस्तीनियों को रिहा करेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!