Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Bangladesh plane crash case: भाई-बहन की हालत देख दहल रहा है दिल

Bangladesh plane crash case: भाई-बहन की हालत देख दहल रहा है दिल

ढाका। ढाका के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में बांग्लादेश वायुसेना का ट्रेनिंग जेट क्रैश केस में अब मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। मरने वालों में 16 बच्चे, दो शिक्षक और पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम शामिल थे। गंभीर रूप से जलने वाले बहुत से बच्चे अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ढाका के अस्पतालों में परिजनों की चीख-पुकार और मासूमों की तड़प ने हर किसी का दिल दहला दिया। बांग्लादेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के आईसीयू में भाई-बहन आर्यन अशरफ नफी (कक्षा 2) और तानिया अशरफ नाजिया (कक्षा 6) जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं। नफी के शरीर का 95 प्रतिशत और नाजिया का 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया है। डॉ जकिया सुल्ताना मिताली ने कहा, कई बच्चों के रेस्पिरेटरी सिस्टम जल चुका हैं। हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दबाव बहुत ज्यादा है।

एक अन्य डॉक्टर ने बताया, बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हम उन्हें संभाल नहीं पा रहे। डॉ सायम अल मंसूर ने बताया कि एक मरीज का 100 प्रतिशत शरीर जला है, चार की बॉडी 90 प्रतिशत और पांच के 80 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी है। शिक्षकों और कर्मचारियों ने शुरआत में बच्चों को बिल्डिंग से निकाला, फिर सेना के जवान घायल बच्चों को गोद में उठाकर रिक्शा और वैन से अस्पताल ले गए। सरकार ने घोषित किया राष्ट्रीय शोक दिवस ढाका के अखबार डेली स्टार के मुताबिक सरकारी घोषणा में कहा गया है कि मंगलवार को देशभर के सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और सभी शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। साथ ही बांग्लादेश के विदेशी मिशनों में भी झंडा आधा झुकाया जाएगा। सरकार ने यह भी बताया कि देशभर के मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों और अन्य धार्मिक स्थलों में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जाएंगी ताकि इस दुखद घटना में घायल व मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की जा सके। सरकार की ओर से यह शोक दिवस राष्ट्र के सामूहिक दुख और एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!