Video Games खेलने वाले लड़के ने कमाया नाम, अब बनेगा मिलेनियल संत
-पोप ने दी मंजूरी, कैथोलिक चर्च के जयंती समारोह में होगा ऐलान
वेटिकन सिटी। क्या वीडियो गेम से कोई दुनिया में नाम कमा सकता है। ऐसा फिल्मी में या सपनों में हो सकता है लेकिन हकीकत में ऐसा हुआ है वीडियो गेम खेलने वाले एक लड़को को कैथोलिक चर्च ने मिलेनियल संत बनने की मंजूरी दे दी है। कार्लो एक्यूटिस ने अपने गेमिंग का इस्तेमाल कैथोलिक धर्म का प्रचार करने के लिए किया और युवाओं को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। वह अपने फॉलोवर्स के बीच उन्हें गॉड इन्फ्लुएंसर के नाम से प्रसिद्ध थे। एक्यूटिस की साल 2006 में 15 साल की उम्र में ल्यूकीमिया से मौत हो गई थी। कैथोलिक चर्च में संत के रूप में मान्यता प्राप्त करने में दशकों लग सकते हैं, लेकिन एक्यूटिस के मामले में चर्च ने तेजी दिखाई। एक्यूटिस ने दुनिया भर में बड़ी संख्या में अपने अनुयायी बनाए थे, जो आज भी बढ़ रहे हैं। मिलेनियल शब्द उस युवा पीढ़ी के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिनका शुरुआती जन्म 1980 से शुरू होता है और 1990-2000 के बीच तक है। सरल शब्दों में समझें तो साल 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए बच्चों को मिलेनियल कहा जाता है। कैथोलिक चर्च डिजिटल युग में युवा पीढ़ी के साथ जुड़ना चाहता है।
ऐसे में अक्सर जींस और ट्रेनर में दिखाए जाने वाले एक्यूटिस की कहानी चर्च के लिए काफी मददगार साबित हुई है, क्योंकि वह कैथोलिक युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बता दे मई में एक्यूटिस द्वारा किए दूसरे चमत्कार को पोप फ्रांसिस ने मान्यता दी। इस फैसले ने एक्यूटिस के संत बनने का मार्ग प्रशस्त किया। इसके बाद अंतिम चरण में पोप संत बनने के पक्ष में मतदान की घोषणा की। विगत दिवस यह चरण पूरा हुआ जब वेटिकन ने ऐलान किया कि पोप ने आदेश दिया है कि कॉर्डिनल्स द्वारा 14 अन्य लोगों के साथ एक्यूटिस के संत बनने के पक्ष में मतदान करने के बाद संतत्व की घोषणा आगे बढ़ेगी। हालांकि, एक्यूटिस के संत बनने की तिथि अभी तय नहीं की गई है, लेकिन 2025 में कैथोलिक चर्च के जयंती समारोह में इसका ऐलान करने की संभावना है। संत घोषित करने का समारोह पोप की अध्यक्षता में होगा। इसके वेटिकन सिटी के सेंट पीटर स्क्वायर में होने की उम्मीद है, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे। इस दौरान एक्यूटिस को औपचारिक रूप से संत घोषित किया जाएगा। संत बनने की घोषणा का मतलब होगा कि दुनिया भर में कैथोलिक चर्च अपने स्कूलों का नाम कार्लो एक्यूटिस के नाम पर रख सकते हैं और हर साल त्यौहार के दिन उन्हें याद रखें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!