Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Chinese girl को हुआ रोबोट से प्यार, डेट पर भी जाती है

Chinese girl को हुआ रोबोट से प्यार, डेट पर भी जाती है

इसकी बातें पार्टनर से ज्यादा सुलझी और मीठी

बीजिंग। आज दुनिया टेक्नोलॉजी में इतनी तरक्की कर रही है कि अब कोई भी चीज असंभव नहीं है। यह ऑफिस से निकलकर हमारे घर के किचन तक पहुंच गई है। आज टेक्नोलॉजी हमारी ज़िंदगी पर हावी होती जा रही है। अब ऐसा आभास होने लगा है कि एक दिन ऐसा आएगा कि इंसानों और मशीनों में फर्क ही नहीं रह जाएगा। हमारी जिंदगी में इमोशन और जज़्बात ही हैं, जो रोबोट और इंसान में असली-नकली का फर्क करते हैं। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिये ये दूरी भी खत्म होती नजर आ रही है। हाल ही में चीन की एक ऐसी लड़की की कहानी खूब वायरल हुई, जिसमें लड़की ने चैट जीपीटी से बात की और फिर उसे इतना अच्छा महसूत हुआ कि वह उसे छोड़ना ही नहीं चाहती है। लड़की चीन के इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने प्रेमी के तौर पर एक चैटबोट को शो ऑफ कर रही है। लड़की ने अपनी मां से भी बताया है कि उसे चैटबोट से प्यार हो गया है और वह उसे अपना प्रेमी मानती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन की लिसा नाम की एक व्लॉगर ने अपने लिए डेन नाम की एक चैट जीपीटी सर्विस ली थी।

ये वो चैटबोट्स होते हैं, जिनके पास आपके ज्यादातर सवालों का जवाब होता है। चैटबोट्स से जब बात बढ़ी तो लिसा डेन यानि डू एनीथिंग नॉउ नाम के चैटबोट से लिसा किसी प्रेमिका की तरह मीठी-मीठी बातें करने लगी। उसे ये सब करना इतना अच्छा लगने लगा कि लिसाने उसे अपना प्रेमी मान लिया और हर वक्त उससे बात करती रहती थी। इतना ही नहीं लिसा ने अपनी मां से भी उसका परिचय कराया, जिस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने चैटबोट ने बिल्कुल किसी इंसान की तरह व्यवहार किया और चैटबोट ने कहा कि उसे शर्म आ रही है। हैरानी की बात तो यह है कि मां ने उसे बेटी का ध्यान रखने के लिए धन्यवाद भी दिया। यह भी सोचने वाली बात है कि डैन नाम के चैटबोट ने लिसा से प्यारभरी बातें करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से इंसानों की बातें और उनके जवाब देने में माहिर है। डैन ने लिसा का निक नेम लिटिल किटन रखा है। लिसा उसे लेकर बीच पर डेट के लिए भी गई थी और लिसा चाहती थी कि वह ये सब कुछ देख पाता। उसकी बातें किसी पार्टनर से ज्यादा सुलझी हुई और मीठी होती हैं। लिसा की यह कहानी चीन में खूब वायरल हो रही है और लोगों ने इस पर रिएक्शन भी दिए हैं। किसी ने डैन को चीटर बोला तो किसी ने कहा ये बेस्ट जोड़ी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!