Dark Mode
  • Saturday, 01 November 2025
अमेरिका के दुश्मन देशों की ताकत बढ़ा रहा सनकी Kim Jong उन

अमेरिका के दुश्मन देशों की ताकत बढ़ा रहा सनकी Kim Jong उन

ईरान को केमिकल हथियार और परमाणु सीक्रेट कर रहा सप्लाई

प्योंगयांग। ईरान की इजराइल को धमकी और अमेरिका का इजराइल के बचाव में युद्धपोत व विमान तैनात करना तनाव को बढ़ावा देने जैसा है। ऐसे में परमाणु हथियारों को लेकर उत्तर कोरिया, अमेरिका और पश्चिमी देशों के दुश्मनों की ताकत बढ़ा रहा है। उत्तर कोरिया ईरान और उसके प्रॉक्सी को हथियारों से लैस कर रहा है। उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों का कोई असर नहीं है। एक एक्सपर्ट् का कहना है कि ईरान को तेजी से हथियारों की सप्लाई इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि वह इनका प्रोडक्शन ही तेजी से नहीं कर पा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर जस्टिन हेस्टिंग्स ने कहा कि अगर ईरान हथियार खरीद रहा था तो उत्तर कोरिया उसे बेच रहा है। उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध सिर्फ कागज पर दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि रूस और चीन अब सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के लिए यह कोई समस्या नहीं है कि अगर ईरान हथियारों को हिजबुल्ला और हूती विद्रोहियों को देता है। उत्तर कोरिया अपने दुश्मन देश अमेरिका और दक्षिण कोरिया के दुश्मनों को हथियार बेचकर मजबूत कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि इससे भी बड़ा कारण है कि उन्हें पैसों की जरूरत है। आप सोच सकते हैं कि ईरान उत्तर कोरिया से और ज्यादा धन लेने में दिलचस्पी रख सकता है।। उन्होंने कहा कि अब तस्करी की जगह उत्तर कोरिया के लिए सीधे व्यापार करना आसान हो रहा है। क्योंकि अब प्रतिबंधों का दबाव कम हो रहा है, जिस कारण वह व्यापार करने को ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया अब सीधे चीन या रूस के जरिए से ईरान को हथियार भेज सकता है। कोई भी मूलरूप से इस पर ध्यान नहीं देगा कि वे यहां कैसे पहुंच रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उत्तर कोरिया की उत्पादन क्षमता ही उसे तेजी से हथियारों की सप्लाई में बाधा डाल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने 7 अक्टूबर के आतंकी हमले में उत्तर कोरिया की आरपीजी का इस्तेमाल किया था। इजरायल ने जिन हथियारों को हमास के ठिकानों से बरामद किया उसमें कोरियाई भाषा में लिखा हुआ था। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के चलते उत्तर कोरिया पर हथियारों की बिक्री का प्रतिबंध है लेकिन दशकों से इसमें ईरान के साथ मिसाइल सीक्रेट्स का व्यापार किया है। इसके अलावा उत्तर कोरिया ने केमिकल हथियार के पुरजे और हथियारों को बनाने की तकनीक भी उपलब्ध कराई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!