मजाक में कराया DNA test, खुल गया भयंकर राज
- मां वर्षों से छुपा रही थी सच्चाई
लंदन। ब्रिटेन की रहने वाली 2 बहनों ने भी मजाक-मजाक में डीएनए टेस्ट कराया, लेकिन ऐसा राज खुला कि घर टूटने की नौबत आ गई। उनकी मां वर्षों से ये घिनौना राज छुपा रही थीं। पिता को पता था, लेकिन बच्चों पर इसका असर न हो, इसलिए वे चुप रहे। जानकारी के मुताबिक, महिला ने सोशल मीडिया मंच रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की और लोगों से पूछा कि उसे क्या करना चाहिए। परिवार में जो हालात बने हैं, उससे निपटना मुश्किल हो रहा है। महिला ने बताया कि चार साल पहले मेरे पिता और मां का तलाक हो गया। हम मां के साथ ही रहते थे। हमारा एक भाई भी था। तलाक होने के बाद मां पागलों जैसा बर्ताव करने लगी। वह हम दोनों बहनों को प्यार नहीं करती थी, जबकि भाई को काफी दुलार करती थी। तलाक से पहले ही हमें संदेह हो गया था कि कुछ तो गड़बड़ है। क्योंकि मां अपने बच्चों में भेद नहीं कर सकती। हमने पापा से कई बार इस पर बात करने की कोशिश की, लेकिन हर बार वे टालते रहे। एक दिन मां ने पार्टी रखी और संयोग से अपनी बचपन की दोस्त के घर के बच्चों को भी बुलाया। हम देखकर हैरान थे कि उनके बच्चे की शक्ल और मेरे भाई की शक्ल बिल्कुल एक जैसी थी। यह देखकर हमें यकीन हो गया कि कुछ तो गड़बड़ है।
फिर हमने डीएनए टेस्ट कराया, जिसमें खौफनाक सच्चाई सामने आई। पता चला कि जिसे हम अपना असली भाई समझ रहे थे, वो तो मेरे पिता का बेटा ही नहीं। उसके जैविक पिता कोई और थे। इसके बाद महिला ने हिम्मत कर अपने पिता से बात की। तो डरा देने वाली हकीकत सामने आई। पिता ने बताया कि तलाक से 5-6 साल पहले से मेरी मां और डेविड नाम के एक शख्स के बीच प्रेम संबंध थे। इसकी वजह से कई बार घर में कलह भी होती थी। तलाक की मुख्य वजह भी यही थी। यह जानने के बाद महिला आश्चर्यचकित रह गई। अब उसे समझ नहीं आ रहा कि अपने भाई को बताए या नहीं। वह अपने भाई के रिश्ते को बर्बाद नहीं करना चाहती, लेकिन अब उसकी एक ऐसी सर्जरी होने जा रही है, जिसमें डीएएन टेस्ट की जरूरत होगी। महिला को डर है कि अगर सच्चाई उसे पता चल गई तो क्या होगा। बता दें कि आजकल लोग डीएनए टेस्ट कराते हैं ताकि फैमिली ट्री यानी खानदान के बारे में पता किया जा सके। अपने रिश्तेदारों को तलाशा जा सके। अमेरिका और यूरोपीय देशों में यह आम बात है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!