तारीख पर तारीख: अब 25 जून को लॉन्च होगा Shubhanshu Shukla वाला मिशन
वॉशिंगटन। तारीख पर तारीख के बाद एक्सिओम स्पेस मिशन एक बार फिर उड़ान भरने को तैयार है। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अब नई तारीख 25 जून दी गई है। इससे पहले 22,19,11,10 और 8 जून की तारीखें मिशन लॉन्चिंग की दी जा चुकी हैं।नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स आखिरकार बहुप्रतीक्षित एक्सिओम मिशन 4 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने के लिए तैयार हैं। नासा ने एक्सिओम मिशन 4 पर नया अपडेट दिया और कहा कि अब यह मिशन बुधवार 25 जून की सुबह लॉन्च होगा। एक्सिऑम-4 कमर्शियल मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं, जिसमें शुभांशु शुक्ला मिशन पायलट हैं और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ हैं।
इस मिशन के तहत प्रक्षेपण मूलतः 29 मई को होना था लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में तरल ऑक्सीजन के रिसाव और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के पुराने रूसी मॉड्यूल में भी रिसाव होने का पता चलने के बाद पहले इसे आठ जून, फिर 10 जून और फिर 11 जून के लिए टाल दिया गया। दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को घोषणा की कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) लेजाने वाले एक्सिओम-4 मिशन के लिए प्रक्षेपण अब 25 जून को होगा। अब तक पांच बार इसे टाला जा चुका है। अब छठी उड़ान की तारीख आ गई है। नासा के एक बयान में कहा गया, ‘नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन ‘एक्सिओम मिशन 4 के प्रक्षेपण के लिए बुधवार 25 जून को तड़के का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके बाद प्रक्षेपण की योजना फिर 19 जून के लिए टाल दी गई और फिर नासा द्वारा रूसी मॉड्यूल में मरम्मत कार्यों के बाद कक्षीय प्रयोगशाला के संचालन का आकलन करने के लिए प्रक्षेपण की तिथि 22 जून तय की गई। यह मिशन फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के ‘लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए’ से प्रक्षेपित किया जाएगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!