Dark Mode
  • Saturday, 01 November 2025
तानाशाह Kim Jong ने दागीं ताबड़तोड़ कई मिसाइलें

तानाशाह Kim Jong ने दागीं ताबड़तोड़ कई मिसाइलें

सियोल। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को पश्चिमी तट के पास समुद्र में कई क्रूज मिसाइलें दागीं जो इस महीने में अपनी तरह का यह तीसरा परीक्षण है। दक्षिण कोरिया ने यह जानकारी दी है। यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब क्षेत्र में तनाव पहले से बढ़ा हुआ है। उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों का प्रदर्शन और अमेरिका, दक्षिण कोरिया एवं जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास बढ़ गए हैं। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाएं इन प्रक्षेपणों का विश्लेषण कर रही हैं। अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि कितनी मिसाइलें दागी गईं या वे कितनी दूर तक पहुंचीं। इससे पहले उत्तर कोरिया ने 24 जनवरी और 28 जनवरी को भी इसी प्रकार के परीक्षण किए थे। उत्तर कोरिया ने बताया था कि उसने पनडुब्बी से प्रक्षेपण के लिए विकसित नयी क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने 14 जनवरी को पहली ठोस-ईंधन आधारित मध्‍यम रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल का भी परीक्षण किया था।


किम जोंग ने कुछ दिनों पहले कहा था कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन इसे टालने का हमारा कोई इरादा नहीं है। उत्‍तर कोरिया की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्‍होंने कहा कि एकीकरण और अंतर-कोरियाई पर्यटन से जुड़े तीन संगठन बंद हो जाएंगे। यह कदम तब उठाया गया है जब कोरियाई प्रायद्वीप में हाल ही में मिसाइल परीक्षणों की एक श्रृंखला और प्योंगयांग द्वारा दशकों से चली आ रही नीति को तोड़ने और दक्षिण से अपने संबंध को बदलने के दबाव के कारण तनाव बढ़ गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!