Dark Mode
पता नहीं पिता के पास कितना समय....परिवार से सुलह को तैयार Prince Harry

पता नहीं पिता के पास कितना समय....परिवार से सुलह को तैयार Prince Harry

लंदन। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने कहा है कि वे रॉयल फैमिली के साथ सुलह करना चाहते हैं, लेकिन उनके पिता किंग चार्ल्स बात नहीं कर रहे हैं। हैरी ने यह बयान तब दिया हैं जब वे ब्रिटिश सरकार के खिलाफ पुलिस सुरक्षा को लेकर चल रहा मुकदमा हार गए। हैरी ने कहा, मैं अपने परिवार के साथ सुलह करना चाहता हूं। अब और लड़ाई का कोई मतलब नहीं है। मुझे नहीं पता कि मेरे पिता के पास कितना समय बाकी रह गया है। वे मुझसे इस सुरक्षा विवाद के कारण बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन सुलह करना अच्छा होगा।’ हैरी ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि मैं कभी अपने परिवार को ब्रिटेन वापस ला पाऊंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि वहां मेरे परिवार के लिए सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे और परिवार के कुछ सदस्यों के बीच काफी मतभेद रहे हैं, लेकिन अब मैंने उन्हें माफ कर दिया है। दरअसल, हैरी ने 2020 में अपनी रॉयल ड्यूटीज से इस्तीफा दे दिया था और अपनी अमेरिकी पत्नी मेघन और दो बच्चों के साथ कैलिफोर्निया चले गए। तब से उन्होंने और मेघन ने टीवी डॉक्यूमेंट्री, अमेरिकी टॉक शो होस्ट ओप्रा विन्फ्रे के साथ एक इंटरव्यू और हैरी की बेस्ट-सेलिंग ऑटोबायोग्राफी स्पेयर में रॉयल फैमिली की कड़ी आलोचना की थी। प्रिंस अमेरिका जाने के बाद अपनी सुरक्षा में हुए बदलावों को पलटवाना चाहते थे।

कोर्ट के फैसले के बाद प्रिंस हैरी ने कहा, इस वक्त मैं ऐसी कोई दुनिया नहीं देखता जिसमें मैं अपनी पत्नी और बच्चों को लंदन वापस लाऊं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे धोखा मिला हो। कोर्ट में मिली हार को उन्होंने पुरानी सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा में कटौती का फैसले के पीछे शाही परिवार का हाथ है। जब हैरी से पूछा गया कि क्या उन्होंने राजा चार्ल्स से विवाद में दखल देने को कहा था, इस पर हैरी ने कहा, कि मैंने उनसे हस्तक्षेप करने को नहीं कहा, मैंने उनसे सिर्फ यह कहा कि वे एक तरफ हट जाएं और एक्सपर्ट्स को उनका काम करने दें। फैसले पर उन्होंने कहा, मैं टूट गया हूं। लेकिन मैं इस हार से उतना नहीं जितना टूटा हूं, जितना उन लोगों की वजह से टूटा हूं, जो ये फैसला लेकर सोचते हैं कि यह ठीक है। क्या यह उनकी जीत है? मुझे यकीन है कि कुछ लोग हैं, जो मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!