भुखमरी: रोटी नहीं मिली तो Donkey काटकर खा गए फिलिस्तीनी
गाजा। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग ने आम आदमी को दाने दाने के लिए तरसा दिया है।
इजराइली सेना पूरे गाजा में ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक में बमबारी हो रही है। मिस्र के रास्ते गाजा में मानवीय मदद भेजी जा रही है लेकिन कुछ इलाकों में कनेक्टिविटी नहीं होने से हालात बदतर हैं। फिलिस्तीनी परिवार यहां दाने-दाने को तरस रहे हैं। पीने के पानी तक की किल्लत है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मजबूरी में उन्हें गधे का मांस खाना पड़ रहा है। इजराइल की वजह से हालात इतने बुरे हैं कि बच्चे रोटी की भीख मांग रहे हैं। बींस की एक केन के लिए 50 गुना दाम देना पड़ रहा है। परिवार का पेट भरने के लिए वे गधे काट रहे हैं। हमास को मिटाने के चक्कर में इजराइल ने गाजा में इस कदर तबाही मचाई है कि हजारों घर तबाह हो गए हैं। शर्णार्थी कैंप्स तक पर बम गिराए गए हैं। कमोबेश 19 हजार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की है। यूनाइटेड नेशन की मानवीय मामलों पर नजर रखने वाली संस्था ऑफिस ऑफ ह्युमनिटेरियन एड्स के मुताबिक रफाह सीमा के रास्ते बहुत सीमित संख्या में ट्रकों की आवाजाही हो पा रही है।
इजराइली अल्टीमेटम के बाद उत्तरी गाजा से कमोबेश 11 लाख लोग दक्षिणी गाजा पहुंचे थे। ऐसे में दक्षिणी हिस्से की आबादी दोगुनी हो गई है। इनमें भी कई हिस्से में लगातार बमबारी हो रही है। इजराइली सेना के हमले की वजह से उत्तरी गाजा के अधिकतर हिस्से में मानवीय मदद भेजी भी नहीं जा रही है। जानकारी के मुताबिक उत्तरी गाजा में लोगों को पहले के मुकाबले कुछ खरीदने के लिए 50-100 गुना चुकाने पड़ रहे हैं। दुकानों पर ब्रेड की किल्लत है। लोग अपने परिवार को खिलाने के लिए गधे काट रहे हैं। मिस्र के रास्ते जो भी मानवीय मदद ट्रकों में भेजी जा रही है, उसे सबसे पहले इजराइली सेना चेक करती है। इससे स्थिति और खराब हुई और ट्रकों को वापस तक किया जा रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!