भरत-ब्रिटेन व्यापार, Defense और प्रौद्योगिकी में साथ मिलकर काम करने पर सहमत
- राजनाथ सिंह ने लंदन में पीएम सुनक से की मुलाकात, रामदरबार किया भेंट
लंदन। भारत और ब्रिटेन व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी में साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। यह सहमति रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात के बाद व्यक्त की गई। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों ने अपने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक, बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभप्रद साझेदारी में ढालने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। ब्रिटेन दौरे पर गए भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लंदन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से उनके आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट, लंदन में की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने अपने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक, बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभप्रद साझेदारी में ढालने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। ब्रिटेन और अन्य समान विचारधारा वाले देशों को शांतिपूर्ण और स्थिर वैश्विक नियम आधारित व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि भारत के उत्थान में सहयोगी बन सकें। ब्रिटेन के पीएम सुनक ने भी व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच चल रहे मुक्त व्यापार समझौते को सफल बनाया जा सकता है।
इस मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को राम दरबार की प्रतिमा उपहारस्वरूप दी। मुलाकात के दौरान ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर टिम बैरो भी मौजूद रहे। वहीं लंदन के इंडिया हाउस में एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में एक लेख का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन का भी अब भारत को लेकर नजरिया बदल चुका है और चीन, भारत को एक उभरती आर्थिक ताकत और रणनीतिक ताकत के रूप में स्वीकार करता है। राजनाथ सिंह ने इसकी वजह देश के तेज आर्थिक विकास और मजबूत विदेश नीति को दिया। राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि गलवान घाटी में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प के बाद से चीन का भारत के प्रति रुख बदला है। अब भारत कमजोर नहीं बल्कि उभरती हुई वैश्विक ताकत के तौर पर उभरा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब ऐसा नहीं है कि कि भारत को आंख दिखा के जो चाहे सो निकल जाए। उन्होंने कहा कि हम किसी को भी दुश्मन देश के तौर पर नहीं देखते, लेकिन दुनिया इस बात से वाकिफ है कि भारत और चीन के रिश्तों में तनाव है। हालांकि हम चाहते हैं कि अपने पड़ोसी देशों और दुनिया के अन्य देशों के साथ दोस्ताना संबंध रखें। बता दें कि राजनाथ सिंह का विदेश मंत्री के रुप में ब्रिटेन का बीते बीस सालों में यह पहला दौरा है। इस दौरान उन्होंने लंदन में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून से भी मुलाकात की।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!