Israel हमले से ईरान बौखलाया, बदला लेने की दे रहा धमकी
अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन ने कहा-ईरान संघर्ष को आगे न बढ़ाए
वॉशिंगटन। इजराइल ने शनिवार को ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे। यह हमले ईरान द्वारा एक अक्टूबर को उसके ऊपर मिसाइल हमले के बदले में किए गए हैं। हालांकि ईरान के ऊपर अमेरिका और अन्य देशों की चेतावनी का असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। अब ईरान इजराइल से बदला लेने पर अड़ा हुआ है। ईरान का कहना है कि वह अपनी सुरक्षा करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा। ईरान के मुताबिक इजराइली हमले में उसके चार सैनिक मारे गए हैं। ईरान की धमकी के बाद मिडिल ईस्ट में बड़े पैमाने पर युद्ध के बादल मंडराने लगे हैं। ईरान की धमकी के बाद इजराइल ने भी उसे जवाब दिया था। इजराइल ने कहा था कि अगर उसने हमलों का जवाब देने के बारे में सोचा भी तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके बाद अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन ने भी ईरान को चेताया है कि वह संघर्ष को आगे न बढ़ाए। वहीं, ईरान ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि उसे अपनी आत्मरक्षा का अधिकार है।
ईरान का लेबनानी साथी हिजबुल्लाह भी उसके साथ सुर में सुर मिलाने लगा है। हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने पहले ही उत्तरी इजराइल में 5 आवासीय इलाकों पर रॉकेट दांगे हैं। इजराइली सेना का कहना है कि शनिवार को सीमा पर 80 प्रोजेक्टाइल फायर किए हैं। हिजबुल्लाह ने बाद में इजराइल के एक दर्जन इलाकों को खाली कराने की चेतावनी जारी की। वहीं, इजराइली सेना ने दक्षिण बेरुत को लेकर भी ऐसी ही चेतावनी जारी की है। इस बीच ईरान पर इजराइल के हमले की कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें नजर आ रहा है कि हमलों के दौरान ईरान के उन ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां वह बैलिस्टिक मिसाइल के लिए सॉलिड फ्यूल की मिक्सिंग करता है। यह बातें दो अमेरिकी शोधकर्ताओं के हवाले से कही गई हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!