गल्फ में America का सामना करेगा ईरान
- नेवी को दी लंबी दूरी तक वार करने वाली मिसाइलें
तेहरान। ईरान ने गल्फ के होर्मुज पास में तैनात अपनी नेवी को ड्रोन और हजार किलोमीटर दूर तक वार करने वाली मिसाइलें दी हैं। इलाके में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी का हवाला देते हुए ईरान सेना के प्रवक्ता ने कहा- इलाके के देश अपने समुद्री रास्तों की सुरक्षा के लिए पूरी क्षमता रखते हैं।दरअसल, अमेरिका ने पिछले दिनों होर्मुज पास से गुजरने वाले जहाजों में हथियारबंद सैनिकों की तैनाती की घोषणा की थी। इसकी वजह ईरान से जहाजों की सुरक्षा को बताया गया था। ईरान ने अमेरिका के इस एक्शन पर पलटवार करते हुए पूछा है- ओमान की खाड़ी और हिंद महासागर में अमेरिका का क्या काम है। वो किस मकसद से यहां मौजूद हैं।
- होर्मुज पास से गुजरता है दुनिया का 20 प्रतिशत तेल
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईरान ने होर्मुज पास में कई सौ बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें तैनात की हैं। जो एक के बाद एक लगातार कई टारगेट पर हमला कर सकती हैं। होर्मुज पास वो इलाका है जहां से दुनिया का 20 प्रतिशत तेल गुजरता है। न सिर्फ ईरान बल्कि अमेरिका भी तेजी से इलाके में सैनिकों और हथियारों की तैनाती कर रहा है। अमेरिका ने अपना ए-10 थंडरबोल्ट 2 वॉरप्लेन, एफ-16 और एफ-35 फाइटर जेट तैनात किए हैं। इसके अलावा अमेरिका के कई युद्धपोत भी इस इलाके में मौजूद हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!