Dark Mode
  • Friday, 24 October 2025
क्या इजरायल के निशाने पर अब तुर्की...अमेरिकी और इजरायली कूटनीतिज्ञों के बयान दे रहे हवा

क्या इजरायल के निशाने पर अब तुर्की...अमेरिकी और इजरायली कूटनीतिज्ञों के बयान दे रहे हवा

इस्तांबुल। क्या इजरायल के निशाने पर अब तुर्की आ सकता है? ऐसी आशंकाएं इसलिए हैं क्योंकि कतर पर हमले के बाद इजरायल के कुछ कूटनीतिज्ञों और नेतन्याहू के करीबियों ने इसतरह के बयान दिए हैं। बीते दिनों ही कतर पर इजरायल ने हमले किए थे और इसके बाद अमेरिका ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा दुनिया के 60 इस्लामिक देशों की कतर की राजधानी दोहा में बैठक भी हुई थी। लेकिन इजरायल के आरोप हैं कि कतर की तरह ही हमास के कुछ कमांडरों ने तु्र्की में भी शरण ले रखी है। इतना ही नहीं नेतन्याहू खुद कह चुके हैं कि आतंकियों को संरक्षण देने वाले किसी भी देश को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच वॉशिंगटन में अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टिट्यूट में सीनियर फेलो माइकल रुबिन का बयान सामने आया है। रुबिन का कहना है कि कतर के बाद अब अगला निशाना तुर्किये हो सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि तुर्की यदि नाटो की सदस्यता के भरोसे बैठा हुआ है, तब कोई फायदा नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा कि तुर्की को नाटो में रहने का कोई फायदा नहीं मिलने वाला। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इजरायली शिक्षा जगत की मशहूर हस्ती मियर मासरी ने कहा, आज कतर और कल तुर्की। इस पर तुर्की की ओर से तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन के सलाहकार ने लिखा, जल्दी ही इजरायल दुनिया के नक्शे से खत्म होगा। फिर इन्हें पता चलेगा। दरअसल बीते कई महीनों से इजरायली मीडिया में तुर्की के खिलाफ अभियान चला रही है। तुर्की की ओर से भी हमास को समर्थन देने की बात लगातार की जा रही है, इससे इजरायल नाराज रहा है। इजरायल का कहना है तुर्की अगर इसतरह की हरकतें करता रहा तब हमारा अगला निशाना तुर्की ही होगा। वह हमारा सबसे खतरनाक दुश्मन साबित हो रहा है। इजरायल का कहना है कि पूर्वी भूमध्य सागर में तुर्की एक खतरा है। सीरिया को इजरायल पहले ही अपने पाले में लाने की तैयारी कर चुका है। इसके बाद लगता है कि तुर्की को अब टारगेट किया जाए। हालांकि ऐसा कुछ भी करना क्षेत्र में एक बड़े युद्ध को जन्म दे सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!