Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
इजराइली सेना ने हमास से ‎निपटने उत्तरी गाजा को शेष हिस्से से किया अलग

इजराइली सेना ने हमास से ‎निपटने उत्तरी गाजा को शेष हिस्से से किया अलग

गाजा। इजराइली सेना ने हमास से ‎निपटने की रणनी‎ति बना ली है। उसने उत्तरी गाजा को क्षेत्र के बाकी हिस्से से अलग-थलग कर दिया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार उसने सोमवार को ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। गाजा के सबसे बड़े शहर में हमास चरमपंथियों के साथ इजराइली सेना अपेक्षित जमीनी युद्ध की तैयारी में जुटी है, जो महीने भर से जारी युद्ध का सबसे भयावह चरण हो सकता है। हमास संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि फलस्तीनियों की मौत का आंकड़ा पहले ही 10 हजार को पार कर चुका है। हालांकि मंत्रालय ने इसमें शामिल लड़ाकों और नागरिकों की संख्या का खुलासा अलग-अलग नहीं किया है। बता दें ‎कि सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों में करीब 1400 इजराइली मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर उनके नागरिक ही थे। इन हमलों के बाद ही युद्ध की शुरुआत हुई थी। यह युद्ध, इजराइल की स्थापना के बाद से पिछले 75 वर्षों में सबसे विनाशकारी इजराइल-फलस्तीन संघर्ष माना जा रहा है, जिसमें संघर्षविराम की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

 

जानकार बता रहे हैं ‎कि दरअसल इजराइल ने हमास को सत्ता से बेदखल करने और उसकी सैन्य क्षमता को नेस्तानाबूद करने का संकल्प लिया है। अब जैसे-जैसे युद्ध नजदीकी शहरी क्षेत्रों में फैलेगा, हताहतों की संख्या तेजी से बढ़ने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक सैनिकों के जल्द ही गाजा शहर में प्रवेश करने की उम्मीद है। उधर फलस्तीनी चरमपंथी वर्षों से जमीनी युद्ध की तैयारी कर रहे थे वे सुरंगों से घात लगाकर इजराइली सैनिकों पर हमला कर सकते हैं। इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा ‎कि हम उन पर करीब से नजर रखे हुए हैं, हमने घेराबंदी पूरी कर ली है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!