Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
बर्फबारी नहीं हो रही, इसलिए मूड खराब है, छुट्टी चाहिए - मिल गई छुट्टी, Boss हो तो ऐसा, हर तरफ हो रही प्रशंसा

बर्फबारी नहीं हो रही, इसलिए मूड खराब है, छुट्टी चाहिए - मिल गई छुट्टी, Boss हो तो ऐसा, हर तरफ हो रही प्रशंसा

बीजिंग। समझदार और अच्छे बॉस हों तो कर्मचारी को छुट्टी के लिए स्ट्रगल नहीं करनी पड़ती है। ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक महिला को अपनी कंपनी की ओर से छुट्टी इसलिए मिल गई क्योंकि उसका मूड ठीक नहीं था।महिला ने अपने बॉस को बाकायदा एप्लिकेशन लिखकर इस बात के लिए छुट्टी मांगी कि उसका मन अच्छा नहीं है क्योंकि होम टाउन में ठीक तरह से बर्फबारी ही नहीं हो रही है। चीन के ज़ेजियांग प्रांत के हांगज़ाऊ की रहने वाली एक महिला ने बाकायदा ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करके बताया कि वो एक अजीबोगरीब छुट्टी पर है। उसने ऑफिस से लिए मूड लीव का एप्लिकेशन भरते हुए दिखाया कि वो इसलिए छुट्टी ले रही है क्योंकि हांगज़ाउ में बर्फबारी नहीं हो रही और उसे रोना आ रहा है।

उसके बॉस ने ये साफ कह रखा है कि अगर कर्मचारी खुश नहीं है तो वो हमेशा इस तरह की ‘मूड लीव’ ले सकता है। इससे उसके वेतन या बोनस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।इतना ही नहीं कंपनी की ओर से कर्मचारियों को वीमेंस डे और चिल्ड्रेंस डे की भी छुट्टी मिलती है। फर्म के सीईओ का साफ कहना है कि कर्मचारियों को पूरा अधिकार है कि वो अपने बॉस को बोल सकते हैं। अगर कर्मचारी खुश नहीं हैं तो वे मूड लीव ले सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने बॉस की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उन्हें पता है कि खराब मूड में इंसान गलतियां करेगा, ऐसे में उसे थोड़ा एंजॉय करने दें। ऐसे बॉस की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। लोग कह रहे हैं, भई बॉस हो तो ऐसा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!