South Korea में बड़ा विमान हादसा: लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला प्लेन, 85 की मौत, कई घायल
सियोल। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें अब तक 85 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। विमान में कुल 181 यात्री सवार थे। रविवार को हुए हादसे का भयानक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान को रनवे से उतरकर फिसलते और दीवार से टकराते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता हुआ दिख रहा है। इसके बाद यह एक दीवार से टकराता है, जिससे जोरदार धमाका होता है। धमाके के साथ ही विमान के कुछ हिस्सों में आग लग जाती है और कुछ ही सेकंड में आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगता है। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना से कुछ सेकंड पहले विमान ने बेली लैंडिंग (लैंडिंग गियर पूरी तरह बाहर निकाले बिना उतरने का प्रयास) करने की कोशिश की थी। यह प्रयास असफल रहा और विमान रनवे पर फिसल गया। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका हादसे में अब तक 62 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। थाईलैंड से लौट रहा था विमान यह विमान थाईलैंड से वापस लौट रहा था। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण खराब मौसम या तकनीकी खराबी हो सकती है। मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित कर दी गई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!