Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
ज्यादा नमक खाने से लाखों लोग High Blood Pressure की चपेट में

ज्यादा नमक खाने से लाखों लोग High Blood Pressure की चपेट में

ब्लड प्रेशर की बीमारी डालती है हरदम हार्ट पर प्रेशर

वॉशिंगटन। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने आगाह किया है कि ज्यादा नमक का सेवन लाखों लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की चपेट में ले रहा है। ब्लड प्रेशर ऐसी बीमारी है जो हरदम हार्ट पर अपना प्रेशर बनाते रहता है। इससे हार्ट के मसल्स और ब्लड वैसल्स पर दबाव पड़ता है जिसके कारण हार्ट कमजोर होने लगता है। यूं तो ब्लड प्रेशर के कई कारण है लेकिन सबसे ज्यादा नमक इसके लिए जिम्मेदार होता है। ज्यादा नमक हर इंसान के लिए संकट है। लेकिन एक रिसर्च में कहा गया है कि नमक में सोडियम और पोटैशियम की मात्रा को संतुलित कर इस खतरे को कम किया जा सकता है। अध्ययन में कहा गया है कि अगर नमक में सोडियम की मात्रा को कम कर दिया जाए और पोटैशियम की मात्रा को बढ़ा दिया जाए, तो दुनिया में लाखों लोगों को हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक और दिल से संबंधित अन्य बीमारियों से बचाया जा सकता है। रिपोर्ट के कहा गया है कि जो लोग साधारण नमक का इस्तेमाल करते हैं वे संतुलित नमक का सेवन करें। इससे एक साथ कई तरह के फायदे होंगे। ऐसा नमक जिसमें सोडियम की मात्रा कम हो और पोटैशियम की मात्रा थोड़ा बढ़ा हुआ है, उस नमक का भोजन में इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, जो नमक हम खाते हैं, वह रेग्युलर नमक है।

यह एक तरह से सोडियम क्लोराइड पोटाशियम क्लोराइड का मिश्रण है। लेकिन कम सोडियम वाले नमक और रेग्लुयलर नमक के स्वाद में कोई खास अंतर नहीं होता है। इसलिए लोगों को कम सोडियम क्लोराइड वाले नमक खाने की सलाह दी गई है। कम सोडियम वाले नमक में 75 प्रतिशत सोडियम क्लोराइड और 25 प्रतिशत पोटैशियम क्लोराइड का मिश्रण था। करीब साढ़े चार साल तक यह अध्ययन के बाद पाया गया कि जिन लोगों को कम सोडियम वाला नमक सेवन करने के लिए कहा गया था, उनमें स्ट्रोक का खतरा 13 प्रतिशत तक कम हो गया। कम सोडियमयुक्त नमक का सेवन करने वालों में स्ट्रोक की दर प्रति एक हजार पर 29.14 थी जबकि साधारण नमक का सेवन करने वाले समूह में स्ट्रोक की दर प्रति एक हजार पर 33.65 थी। शोधकर्ताओं ने नमक के इस्तेमाल को लेकर चीन के 600 गांवों में साढ़े चार साल तक एक अध्ययन किया। इन गांवों में कम सोडियम क्लोराइड और ज्यादा पोटैशियम क्लोराइड वाला नमक सेवन करने के लिए कहा गया। इनमें से कुछ लोगों को साधारण नमक खाने को कहा गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!