Netanyahu ने हमास के सामने रखीं शर्तें कहा- मानेंगे तो ही पूरी तरह युद्ध विराम होगा
तेलअवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के सामने शर्तें रखी हैं। इजरायल की शर्तों में है कि हमास गाजा छोड़ दे और उसके सीनियर आतंकी भी गाजा छोड़कर किसी दूसरे देश में निर्वासित हो जाए। बदले में इजरायल गाजा के उन बड़े कमांडरों को भी छोड़ देगा, जिन्हें छोड़ने पर वह पहले चरण में राजी नहीं हुआ था। इतनी कुछ मानने पर ही युद्ध विराम की संभावना बन सकती है। दोनों देशों के बीच युद्ध पूरी तरह से कैसे समाप्त किया जा सकता है? इस बारे में बेंजामिन नेतन्याहू का मानना है कि हमास गाजा पट्टी में सत्ता छोड़ दे। जेल से रिहा होने वाले बड़े आतंकवादियों समेत उसके तमाम बड़े सरगना निर्वासन में चले जाएं। इजरायल ने अपनी योजना के तहत यह भी बताया है कि हमास के बड़े कमांडरों को किसी तीसरे देश में निर्वासन में जाने की अनुमति देना भी इस शर्त में शामिल रहेगा।बताया गया कि अमेरिका में इजरायली पीएम नेतन्याहू और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बातचीत में यही रणनीति बनी है। मामले की जानकारी रखने वालों की मानें तो इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस वीक वाशिंगटन की यात्रा की। इन बैठकों के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से कहा कि वह 42 दिन के युद्ध विराम के बाद समझौते के पहले चरण को आगे बढ़ना चाहते हैं। ताकि पहले चरण में शामिल 33 बंधकों के अलावा और अधिक बंधकों को रिहा किया जा सके।
इसराइल बातचीत के आधार पर और बंधकों के अनुपात के अनुसार अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के लिए तैयार है। बातचीत के दौरान सीनियर इजरायली अधिकारियों ने बैठक में यह दावा भी किया कि हमास पहले ही गाजा पट्टी पर नागरिक नियंत्रण छोड़ने और पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी एक स्वतंत्र समिति को सौंपने पर सहमत हो सकता है। उधर अमेरिकी खुफिया विभाग का मानना है कि हमास फिलहाल गाजा पट्टी से अपनी सैन्य शाखा को खत्म करने के लिए तैयार नहीं है। साथ ही हमास के बड़े आतंकवादी निर्वासन पर जाने के लिए सहमत होंगे, इस पर भी बहुत कम संभावना है। बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह सभी बंधकों को उनके घर पहुंचाना चाहते हैं। बंधकों की रिहाई के अगले चरण के लिए और बातचीत के लिए व्हाइट हाउस के दूत स्टीव विटकाफ गुरुवार को मियामी में कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से मुलाकात करने के लिए पहुंच चुके हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!