
अब Türkiye की जनता ने की सरकार से परमाणु बम बनाने की मांग
सर्वे में कहा- अगर इजराइल का यह हाल हुआ, तो तुर्की का क्या होगा?
अंकारा। एक महीने पहले ईरान पर अमेरिका और इजराइली हमलों के बाद अब तुर्की की जनता चाहती है कि उनका देश भी परमाणु हथियार बनाए, वो भी जल्द से जल्द। एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 5 जुलाई के बीच ‘रिसर्च इस्तांबुल’ की ओर से किए गए इस सर्वे में कुल हजारों लोगों से बातचीत की। इसके नतीजे चौंकाने वाले हैं। 71 फीसदी तुर्की नागरिकों का मानना है कि देश को अब परमाणु ताकत बनना चाहिए। सिर्फ 18 फीसदी लोग इसके खिलाफ हैं। सर्वे में यह भी सामने आया कि हर दो में से एक शख्स मानता है कि अगर तुर्की पर हमला हुआ, तो मौजूदा मिसाइल डिफेंस सिस्टम शायद ही उसे रोक पाए। इसका सबसे बड़ा कारण है हाल ही में इजराइल के खिलाफ ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले, जहां अत्याधुनिक इजराइली सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह नाकाम रही और भारी नुकसान हुआ। तुर्क लोग अब सोचने पर मजबूर हैं- ‘अगर इजराइल का हाल ऐसा हो सकता है, तो तुर्की का क्या होगा? इस सर्वे में 72फीसदी लोग मानते हैं कि अगर तुर्की पर हमला हुआ, तो नाटो उसकी रक्षा नहीं करेगा। इससे साफ है कि जनता का भरोसा अपने परंपरागत सैन्य सहयोगियों से हट रहा है। आंकड़े बताते हैं कि तुर्क एक असुरक्षा के दौर से गुज़र रहा है।
मिडल ईस्ट, बाल्कन और कॉकस क्षेत्रों में बढ़ते संघर्ष लोगों को अब वो बातें सोचने पर मजबूर कर रहे हैं, जो पहले अकल्पनीय थीं जैसे कि परमाणु हथियार बनाना। तुर्की सरकार हाल ही में एफ-16 और यूरोफाइटर जेट्स की खरीद पर काम कर रही है, ताकि अपने पुराने हो चुके लड़ाकू विमानों की भरपाई कर सके। इसके साथ ही 2028 तक खुद के 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट ‘कॉन’ को सेवा में लाने की तैयारी है। जनता को लगता है कि अब तुर्की को दूसरों पर नहीं, अपनी ताकत पर भरोसा करना होगा। भले ही तुर्की सरकार ने अभी तक किसी भी तरह के न्यूक्लियर हथियारों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन देश का पहला परमाणु पावर प्लांट ‘अक्कूयू’ रूस के सहयोग से बन रहा है। करीब 20 अरब डॉलर की लागत वाला यह प्लांट अगले साल शुरू होगा और देश की 10 फीसदी बिजली जरूरतें पूरी करेगा। हालांकि इस बहाने कुछ विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि आने वाले समय में तुर्की इस तकनीकी आधार को और आगे ले जाकर परमाणु शक्ति की ओर कदम बढ़ा सकता है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!