Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
Opposition parties ने किया बंद का आह्वान, सड़क, रेल और जलमार्ग प्रभा‎वित

Opposition parties ने किया बंद का आह्वान, सड़क, रेल और जलमार्ग प्रभा‎वित

ढाका। बांग्‍लादेश में विपक्षी पार्टियों ने बंद का आह्वान ‎किया है। यहां आज से सड़क, रेल और जलमार्गों 48 घंटे तक बंद रखे गए है। बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी, जमात और समान विचारधारा वाली अन्‍य पार्टियों ने सरकार पर सत्‍ता छोड़ने तथा तटस्‍थ प्रशासन में अगले आम चुनाव कराने का दबाव बनाने के लिए इस बंद का आयोजन किया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह छह बजे शुरू हुआ बंद शुक्रवार सुबह छह बजे तक चलेगा। राजधानी ढाका की सड़कों पर पिछले बंद की तुलना में आज अधिक वाहन नजर आये। लोग अपने दफ्तरों तथा छात्र और अन्‍य यात्री भी अपने-अपने गंतव्‍य जाते दिखाई दिए।


गौरतलब है ‎कि उपद्रवी तत्‍वों ने कल रात राजधानी के मालीबाग क्षेत्र में एक बस में आग लगा दी। देश के कुछ अन्‍य हिस्‍सों में भी हिंसा तथा वाहनों में आग लगाये जाने की घटनाएं हुई हैं। विपक्ष के सरकार विरोधी कार्यक्रमों के निरंतर जारी रहने से लोगों का रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हुआ है। इधर बंद को देखते हुए सड़कों तथा महत्‍वपूर्ण सार्वजनिक प्रतिष्‍ठानों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। रैपिड एक्‍सन बटालियन और बार्डर गार्ड बांग्‍लादेश के जवान सड़कों राजमार्गों पर लगातार गश्‍त कर रहे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!