अमेरिकी इतिहास में President Biden ने कार्यकाल में ली सबसे ज्यादा छुट्टियां
एक आम अमेरिकी आदमी को इतनी छुटटियां लेने में लग जाएंगे 48 साल
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने चार साल के कार्यकाल में 532 दिन काम नहीं किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 81 साल के बाइडेन को राष्ट्रपति पद संभाले अब तक 1326 दिन हो चुके हैं। इनमें से 532 (40फीसदी) दिन बाइडेन छुट्टी पर रहे। उन्होंने सिर्फ 794 दिन ही काम किया। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन हर दस दिन में से चार दिन छुट्टियां ली हैं। अमेरिका में किसी भी व्यक्ति को हर साल औसतन 11 दिन की छुट्टी मिलती है। इस हिसाब से बाइडेन ने चार साल में जितनी छुट्टियां ली हैं, उतना एक आम अमेरिकी आदमी को लेने में 48 साल लग जाएंगे। यह अमेरिका के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति की ओर से ली गई सबसे ज्यादा छुट्टियां हैं। इससे पहले ट्रम्प ने अपने कार्यकाल में 26फीसदी यानी 1461 में से 381 दिन की छुट्टी ली थी। वहीं बराक ओबामा और रॉनल्ड रीगन अपने कुल कार्यकाल के सिर्फ 11फीसदी दिन छु्ट्टी पर रहे थे।
जिमी कार्टर ने बतौर राष्ट्रपति सिर्फ 79 दिन की छुट्टी ली थी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की ज्यादा छुट्टी लेने की आलोचना करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में व्हाइट हाउस के सलाहकार रह चुके मार्क पाओलेटा ने कहा कि बीच पर एक कुर्सी पर सोते बाइडेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। दुनिया में जारी उथल-पुथल के बीच बाइडेन के आराम फरमाने की तस्वीरें उनके कार्यकाल का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। वहीं बाइडेन के सहयोगियों ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जब भी छुट्टियों पर जाते थे तो वह अपने काम से जुड़े रहते थे। वे लगातार जरूरी कॉल्स रिसीव करते थे। बाइडेन अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग नेता हैं। डेमोक्रेट नेता ने 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उन्होंने रिपब्लिक के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका की सत्ता हासिल की थी। बता दें इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं जिसमें ट्रंप का मुकाबला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से होना है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!