Putin की बढ़ी टेंशन: यूक्रेन को बालाकोट वाला लड़ाकू विमान देगा फ्रांस
पेरिस। फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने कहा कि मिराज 2000 को सबसे पहले नए इलेक्ट्रॉनिक सेल्फ डिफेंस उपकरणों से लैस करने के साथ-साथ उनमें कई अन्य गुप्त मोडिफिकेशन भी किए जाएंगे। इन मोडिफिकेशन के कारण उन्हें हवा से जमीन पर मार करने वाले मिशनों में उड़ान भरने में सहूलियतें मिलेंगी। यह काम दक्षिण-पश्चिम फ्रांस के कैजॉक्स में किया जाएगा। इस बीच, लेकोर्नू ने कहा कि यूक्रेनी पायलटों और मैकेनिकों का प्रशिक्षण जारी है। इस वर्ष जून में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने यूक्रेन को मिराज 2000-5 लड़ाकू विमानों देने का का ऐलान किया था। हालांकि, इस दौरान उन्होंने इन लड़ाकू विमानों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा था। जब यूक्रेन को सेकेंड हैंड मिराज 2000 प्रदान किए जाने की अफ़वाहें पहली बार सामने आईं, तो यह स्पष्ट नहीं था कि ये विमान वर्तमान में फ्रांसीसी वायु सेना में शामिल आधुनिक मिराज 2000-5 एफ वेरिएंट होंगे या फिर पुराने मिराज 2000सी वेरिएंट। फ्रांस ने पुराने मिराज 2000सी को जून 2022 में रिटायर कर दिया था।
फ्रांस ने यूक्रेन को डसॉल्ट मिराज 2000 लड़ाकू विमान सौंपने का ऐलान किया है। यह वही लड़ाकू विमान है, जिससे भारत ने 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी रडार से बचने के लिए जमीन के काफी करीब उड़ान भरी थी और हमला कर वापस लौट आए थे। ऐसे में डर जताया जा रहा है कि यूक्रेन भी इन लड़ाकू विमानों की मदद से रूसी सैन्य अड्डों पर एयरस्ट्राइक की योजना बना सकता है। यूक्रेन को मिलने वाले मिराज-2000 विमान अपग्रेडेड होंगे और उनकी मारक क्षमता भी काफी ज्यादा होगी।फ्रांस से मिलने वाला मिराज 2000 लड़ाकू विमान 2025 की पहली तिमाही में यूक्रेन पहुंचना शुरू हो जाएगा। डिलीवरी से पहले इन विमानों को हवा से जमीन पर मार करने के लिए नई क्षमताओं से लैस किया जाएगा। डेल्टा-विंग वाला यह जेट कीव को दिया जाने वाला दूसरा पश्चिमी निर्मित लड़ाकू विमान बनने वाला है। इससे पहले F-16 लड़ाकू विमान इस गर्मी में यूक्रेन पहुंचा था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!