किम जोंग उन पर Radiation missing, करने जा रहे हैं परमाणु परीक्षण
- वैज्ञानिकों की चेतावनी के बावजूद भी कोई असर नहीं, सारी तैयारियां पूरी
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अब रेडिएशन को नज़र अंदाज करते हुए परमाणु परीक्षण करने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्होंने परमाणु विशेषज्ञों की चेतावनी को भी नहीं मानने की ठान ली है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका से तनाव के बीच उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण करने जा रहा है। तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी सेना को परीक्षण की तैयारियां पूरी रखने के लिए कहा है। इस बीच परमाणु विशेषज्ञों का कहना है कि अगर उत्तर कोरिया कोई परमाणु परीक्षण करता है तो उससे रेडिएशन का खतरा पैदा हो सकता है। उनका दावा है कि उत्तर कोरिया का अंडरग्राउंट न्यूक्लियर टेस्ट रूम परमाणु परीक्षण के बाद पैदा हुए रेडिएशन को रोकने में सक्षम नहीं है। उत्तर कोरिया ने अब तक छह परमाणु परीक्षण किए हैं। इनमें सबसे पहला 9 अक्टूबर 2006 और अंतिम वाला 9 सितंबर 2017 में किया गया था। पहला परमाणु परीक्षण दो किलोटन का था, जबकि अंतिम में हाइड्रोजन बम परीक्षण का दावा किया गया था
इस मामले में उत्तर कोरिया के विशेषज्ञ जैकब बोगल ने बताया कि जैसे ही किम जोंग-उन आदेश देंगे, वैसे ही पुंग्ये-री में साइट तैयार हो जाएगी। पुंग्ये-री उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण स्थल है। उन्होंने कहा कि किम ने आखिरी बार 2017 में परीक्षण के लिए पुंगये-री साइट पर बड़ा लाल बटन दबाया था। तब परमाणु विस्फोट के कारण करीब 20 छोटे-छोटे भूकंप आए थे। इन भूकंपों ने पहले से ही कमजोर हो चुके अंडरग्राउंट न्यूक्लियर टेस्टिंग रूम को अस्थिर कर दिया था। ऐसे में डर है कि अगर एक और परमाणु परीक्षण होता है, तो रिपेयर कर काम लायक बनाई गईं विस्फोट वाली सुरंगें परमाणु बम की ताकत का सामना करने में सक्षम नहीं होंगी। इससे उनमें पड़ी दरारों के माध्यम से रेडिएशन फैल सकता है, जिससे लोग खतरे में पड़ जाएंगे। जॉर्डन बोगल ने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने आकलन किया है कि पुंग्ये-री पिछले साल से एक और भूमिगत परमाणु परीक्षण करने के लिए तैयार है।
हालांकि, साइट की हालिया सैटेलाइट तस्वीरों की समीक्षा करने पर ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि उत्तर कोरिया तुरंत कोई परमाणु परीक्षण करने जा रहा है। लेकिन क्षेत्र का रखरखाव किया जा रहा है और किम जोंग उन के आदेश देते ही यह परीक्षण के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नए वारहेड डिजाइनों को वैलिडेट करने के लिए उत्तर कोरिया के लिए सातवां परमाणु परीक्षण आवश्यक है। ऐसे में एक परमाणु परीक्षण की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इसके लिए समय सीमा फिलहाल अज्ञात है। वहीं अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के पूर्व महानिदेशक ओली हेइनोनेन ने सहमति जताते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के सुरंग तीन की मरम्मत की गई है और शायद यह परीक्षण के लिए तैयार है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!