Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
अलगाववादी ‎‎निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो के आरोप को खा‎रिज करते हुए अमरीका ने बताया शर्मनाक

अलगाववादी ‎‎निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो के आरोप को खा‎रिज करते हुए अमरीका ने बताया शर्मनाक

अमरीकी विशेषज्ञ माइकल रुबिन ने कनाडाई प्रधानमंत्री पर अहं और लाभ के ‎लिए खालिस्तानी समर्थक का लगाया आरोप

 

वाशिंगटन। अमरीका के एक ‎‎विशेषज्ञ ने सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की भू‎मिका वाले कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप को निंदनीय बताते हुए अमेरिका से इसका हिस्सा न बनने का आग्रह किया है। एक ‎विचार गोष्ठी में आयोजित पैनल चर्चा में अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने दावा किया कि ट्रूडो उन लोगों के हाथों की कठपुतली बन रहे हैं, जो खालिस्तानी आंदोलन को अहं और लाभ के आंदोलन के रूप में देखते हैं। 

 

कनाडाई नागरिक निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट का हाथ होने के ट्रूडो के आरोपों के बाद कनाडा और भारत ने अपने-अपने देश में एक-दूसरे के वरिष्ठ राजनयिक को मंगलवार को निष्कासित कर दिया था। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज किया है। 

 

गौरतलब है ‎कि प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल निज्जर (45) की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गत 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। रुबिन ने कहा कि ट्रूडो के ‘शर्मनाक और निंदनीय कदम को लेकर चौंकाने वाली बात यह है कि वह निज्जर की हत्या मामले में तो बयान दे रहे हैं, लेकिन देश की पुलिस पाकिस्तान की कथित मदद से हुई करीमा बलूच की हत्या की जांच कर रही है और प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब तक इस मामले का संज्ञान नहीं लिया है। 

 

अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा ‎कि ऐसे में सवाल उठता है कि अगर लोकलुभावन राजनीति नहीं की जा रही है, तो यह विरोधाभास क्यों है? इससे जस्टिन ट्रूडो को लंबी अवधि में मदद मिल सकती है, लेकिन यह अच्छा नेतृत्व नहीं है। हमें अमेरिका और कनाडा के नेताओं से अधिक जिम्मेदाराना रुख अपनाने की जरूरत है, क्योंकि वे आग से खेल रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ बाहरी तत्व खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। रुबिन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह कोशिश रंग लाएगी। मैं नहीं चाहता कि अमेरिका बाहरी तत्वों की इस तरह की निंदक कृत्य को स्वीकृति दे। अचानक किसी अलगाववादी आंदोलन को फिर से उभरते देखना और तर्क देना कि यह वैध है, एक बहुत बड़ी गलती होगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!