Dark Mode
  • Tuesday, 04 November 2025
गरीब देश के Rich President: 586 करोड़ के नेटवर्थ वाले टिनूबू, 100 करोड़ के प्राइवेट जेट में होते हैं सवार

गरीब देश के Rich President: 586 करोड़ के नेटवर्थ वाले टिनूबू, 100 करोड़ के प्राइवेट जेट में होते हैं सवार

अबुजा। अफ्रीकी देश नाइजीरिया के लोग गरीब हैं, उन्हे दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है। उनके तन पर कपड़े भी नहीं है। लेकिन यहां के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनूबू की शान में कोई कमी नहीं है। वे 100 करोड़ के प्राइवेट जेट से चलते हैं और 586 करोड़ का नेटवर्थ रखते हैं। वे उद्योगपति भी हैं। सिर्फ यही नहीं टिनूबू जिंदगी की कई लग्जरीज इंजॉय करते हैं। टीनूबू राजनीति के अलावा बिजनेस की दुनिया में भी नाम कमा चुके हैं। ब्रिटेन, अमेरिका समेत दुनिया भर के कई देशों में उनकी कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें हवेलियों से लेकर शॉपिंग मॉल्स तक शामिल हैं। दुनिया के सबसे अमीर राजनेताओं में गिने जाने वाले टीनूबू की लाइफस्टाइल को लेकर खूब चर्चाएं रहती हैं। उन्हें लग्जरी कारों का बहुत शौक हैं और उनके कलेक्शन में 30 महंगी कारें शामिल हैं। वो अबुजा में एक आलीशान मेंशन में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हवेली की कीमत 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। टीनूबू की कमाई का मुख्य सोर्स उनके बिजनेस हैं और इसके अलावा उन्हें बतौर राष्ट्रपति भी सैलरी मिलती है, जो कि सालाना 25 लाख रुपए बताई जाती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिनूबू दुनिया भर में फैले अपने बिजनेस के जरिए साल में 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर लेते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टीनूबू नेटवर्थ करीब 586 करोड़ रुपए है। बता दें कि नाइजीरिया में लंबे समय से दो समुदायों के बीच में हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इस देश में इस्लामिक कट्टपंथी, ईसाइयों पर आत्याचार कर रहे हैं। उन्होंने वादा किया है कि वो ईसाइयों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएंगे। नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। ये दुनिया के सबसे गरीब मुल्कों में गिना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां 60 प्रतिशत आबादी पूर्ण गरीबी में रहती है, यानी उन्हें घर, खाना और कपड़े तक नहीं मिलते। ऐसे देश के राष्ट्रपति के पास हैरान कर देने वाली लग्जरी और दौलत है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!