Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Shehbaz के करीबी का खुलासा, भारत के पंजाब में Pakistan  ड्रोन से गिरा रहा ड्रग्स

Shehbaz के करीबी का खुलासा, भारत के पंजाब में Pakistan ड्रोन से गिरा रहा ड्रग्स

लाहौर। भारत के सीमाप्रांत पंजाब में पाकिस्तान ही ड्रोन से ड्रग्स गिरा रहा है। इसका खुलासा पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के करीबी और सरकार में एक बड़े पद पर तैनात नेता ने किया है। उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया ‎कि पाकिस्तानी तस्कर सीमा पार से भारत में ड्रग्स भेजने के लिए ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पहली बार है कि जब पाकिस्तान के किसी बड़े पद पर बैठे शख्स ने कैमरे के सामने कबूल किया कि पाकिस्तानी तस्कर नशीले सामान भारत के इलाके में डालने के लिए हाई-टेक साधनों का उपयोग कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सहायक मलिक मोहम्मद अहमद खान ने भारत के पंजाब की सीमा से लगे कसूर शहर में वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। खान कसूर से प्रांतीय विधानसभा (एमपीए) के सदस्य भी हैं। 17 जुलाई को ट्वीट किए गए एक वीडियो में खान से हामिद मीर कसूर में सीमा पार से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी पर एक सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। जिस पर खान सहमति जताते दिखाई दे हैं।


जवाब देते हुए खान ने कहा कि ‘हां, और यह बहुत डरावना है। हाल ही में दो घटनाएं हुई हैं। जिनमें हर ड्रोन में 10 किलोग्राम हेरोइन बांधकर बाहर फेंक दी गई थी। एजेंसियां इसे रोकने की कोशिश कर रही हैं।’ बताया जाता है कि मलिक मोहम्मद अहमद खान कसूर से एमपीए हैं और वह पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य प्रतिष्ठान के बहुत करीब हैं। वह पिछले सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और सेना के मौजूदा जनरलों के भी बहुत करीब हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए मीर ने बाद में लिखा कि ‘पीएम के सलाहकार मलिक मुहम्मद अहमद खान द्वारा बड़ा खुलासा। तस्कर हेरोइन पहुंचाने के लिए पाकिस्तान-भारत सीमा के पास कसूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज की मांग की, अन्यथा पीड़ित तस्करों से जुड़ जाएंगे।


गौरतलब है ‎कि पाकिस्तान के पंजाब का कसूर जिला भारत के पंजाब के खेमकरण और फिरोजपुर के ठीक सामने है। पंजाब पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अकेले फिरोजपुर जिले में जुलाई 2022-2023 तक एनडीपीएस अधिनियम के तहत 795 एफआईआर दर्ज की गईं। आंकड़ों से पता चलता है कि ज्यादातर ड्रग्स पंजाब के उन जिलों से जब्त की गईं जो पाकिस्तान की सीमा से लगे हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!