Dark Mode
  • Saturday, 01 November 2025
Flight से छात्र कॉलेज आता जाता है, फिर पैसों की कर रहा है बचत

Flight से छात्र कॉलेज आता जाता है, फिर पैसों की कर रहा है बचत

टोरंटो। कनाडा एक छात्र इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कारण है उसका कॉलेज के लिए फ्लाइट से जाना। दरअसल, टिम चेन नाम का लड़का कनाडा के कैलगरी का रहने वाला है और उसका कॉलेज वैंकूवर में है। छात्र का कहना है कि वैंकूवर में रहना काफी महंगा है। वह ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी का छात्र है। उसकी सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन क्लास होती है। ऐसे में वह फ्लाइट से सफर करके कॉलेज जाता है और रात को फ्लाइट से ही वापस लौट आता है। इससे उसके काफी रुपये बच जाते हैं।रेडिट में टिम चेन ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। उसने बताया कि उसे हर एक राउंट ट्रिप के 12,453 रुपये देने होते हैं। महीने के हिसाब से वह फ्लाइट पर 99 हजार 628 रुपये खर्चता है। क्योंकि हफ्ते में उसे सिर्फ मंगलवार और गुरुवार को ही क्लास अटेंड करनी होती है। अगर वह वैंकूवर में वन-बेडरूम अपार्टमेंट किराए पर लेता है तो उसे इसके लिए हर महीने 1 लाख 74 हजार 358 रुपये खर्चने होंगे। इसलिए वह रूम रेंट पर न लेकर फ्लाइट से ही कॉलेज आता-जाता है। बता दें, कैलगरी से वैंकूवर की दूरी 972 किलोमीटर है।


कनाडा में रहने वाला एक छात्र टिम कॉलेज के लिए फ्लाइट से जाता है और लाखों रुपये भी बचा रहा है। रेडिट पर उसने बताया कि कैसे उसके लाखों रुपये बच रहे हैं। जिसे सुनकर कई लोगों ने उसे सराहा। छात्र ने कहा कि उसने इसके लिए एक एक्सपेरिमेंट किया था जो अब उसके काम आ रहा है। टिम ने बताया, मैं अक्सर एयर कनाडा की फ्लाइट लेता हूं। जनवरी महीने में मैंने कुल 7 (राउंड ट्रिप) उड़ानें भरीं। तब मैंने देखा कि मुझे फ्लाइट से यात्रा करना ज्यादा सस्ता पड़ रहा है। पहले मैंने वैंकूवर में रूम रेंट पर लेने का सोचा भी था। लेकिन बाद में इरादा बदल दिया। इससे मैं अपने परिवार के साथ भी रह पा रहा हूं और लाखों रुपये देने से भी बच रहा हूं। मेरा ये एक्सपेरिमेंट मेरे बहुत काम आया। यूबीसी के छात्र आवास और सामुदायिक सेवाओं के एसोसिएट उपाध्यक्ष एंड्रयू पार्र ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि ये सच है कि वैंकूवर में रहना काफी महंगा है। टिम जैसे कई छात्र हैं जो इस समस्या का सामना कर रहे हैं।

यहां सस्ते मकान ढूंढना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। लगभग नामुमकिन के बराबर। मैं इस बात को समझ सकता हूं. टिम का फैसला बिल्कुल सही है।जहां कुछ यूजर्स टिम के फैसले से प्रभावित हुए। तो वहीं, कईयों को लगा कि बार-बार हवाई यात्रा करना टेंशन देता है. एक यूजर ने लिखा, एक घंटे का सफर इतना बुरा नहीं है। लेकिन इतनी बार हवाईअड्डे पर आना बेकार होगा। इसके अलावा, इससे आपके शेड्यूल पर भी फर्क पड़ेगा। कभी फ्लाइट लेट हो जाती है तो कभी मिस भी हो जाती है। इससे टेंशन सी बनी रहती है। दूसरे यूजर ने लिखा, आधुनिक समस्या के लिए आधुनिक समाधान की आवश्यकता है। अन्य यूजर ने लिखा, फ्लाइट यात्रा से समय की बचत भी होती है और कई बार ज्यादा यात्रा करने पर हमें अच्छी डील भी मिल जाती हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!