Dark Mode
  • Wednesday, 24 December 2025
Seema Haider के भारत आते ही Pakistan में हिंदुओं पर खुलेआम हमले की धमकी

Seema Haider के भारत आते ही Pakistan में हिंदुओं पर खुलेआम हमले की धमकी

इस्लामाबाद पा‎किस्तान से भारत भाग कर आईं सीमा हैदर भले ही भारत की जेल में रहना मुना‎सिब समझ रही है, ले‎किन पा‎किस्तान में ‎हिन्दुओं को मारने की खुलेआम धमकी दी जा रही है। गौरतलब है ‎कि सीमा हैदर ने अपनी मोहब्बत के ‎लिए भारत आकर पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बता दें ‎कि सीमा हैदर की मुलाकात पबजी गेम के जरिए भारत के सचिन से हुई थी। कुछ दिनों की बातचीत के बाद वह सबकुछ छोड़कर भारत आ गईं और उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया। लेकिन उनके भारत आने के कारण कट्टरपंथी पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं और मंदिरों पर हमले की धमकी दे रहे हैं। सीमा हैदर मामले के बाद डकैतों की ओर से धमकी के कारण सिंध के हिंदू डरे हैं। लोगों ने मंदिरों में जाना कम कर दिया है। वहां के डकैतों की ओर से धमकी मिलने के बाद मंदिरों के करीब और स्थानीय इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है। सिंध के कच्चा इलाके में गैंग चलाने वाले डकैत उमर शार ने धमकी दी है ‎कि अगर हमारी सीमा का मुद्दा हल नहीं हुआ तो मैं बक्शपुर, काशमोर और बाकी इलाकों में मंदिरों पर हमला करूंगा।

जब वह धमकी भरा वीडियो बना रहा था तब उसके हाथ में कई ग्रेनेड थे। वह अपने साथियों के साथ बैठा था। उसने यह भी कहा कि इन लोगों को पहले ही टार्गेट सौंप दिए गए हैं। ‎सिंध के डकैत उमर शार ने एसएसपी घोटकी तनवीर तुनियो को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस भी हमले से हिंदुओं को नहीं बचा पाएगी। सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिससे ऐसा लग रहा है, ‎कि सीमा की घर वापसी का जिम्मा डकैतों ने उठा लिया है। मी‎डिया को ‎मिली जानकारी के अनुसार हिंदू मंदिरों की देखभाल करने वालों को उनकी एक्टिविटी को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया है। यहां के एक स्थानीय हिंदू ने बताया कि इलाके में होने वाला एक सत्संग सुरक्षा को देखते हुए रद्द कर दिया गया। यहां 300 महिलाएं सत्संग में पूजा करती हैं। लेकिन एहतियाती उपाय के तहत हमने इसे रद्द कर दिया है। एक अन्य स्थानीय हिंदू ने कहा, कोई उचित सुरक्षा नहीं है। मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं। वहीं एक शख्स ने कहा ‎कि सीमा के मामले से हमारा कोई संबंध नहीं है। सिंध में कानून व्यवस्था हिंदुओं के अनुकूल नहीं है। हमारी लड़कियों का नियमित अपहरण हो रहा है और उन्हें जबरन इस्लाम कबूल कराया जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!