ये क्या हुआ: दोषियों को सजा देने में देरी और जेलों से रिहा किए जा रहे Criminals
लंदन। ब्रिटेन में अजीबो गरीब स्थिति बन रही है। यहां के जज दोषियों को सजा देने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं। इसके अलावा जो कैदी जेल में हैं उन्हे किसी भी तरह जल्द जल्द से बाहर निकाला जा रहा है। यहां की सरकार कोशिश कर रही है कि किसी भी तरह कैदियों को रिहा करके जेलों को खाली करा दिया जाए। इस सबकी वजह ये है कि यहां की जेलों में कैदियों की भीड़ जमा हो गई है। अब और कैदी रखना मुश्किल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यहां की अदालतों को जेल में भीड़भाड़ के कारण आगामी सप्ताह के लिए सजा की सुनवाई स्थगित करना पड़ी है। सभी को जमानत पर रखा गया है। जेल में और कैदियों को लाने के लिए पुराने कैदियों की जल्द रिहाई पर भी विचार किया जा रहा है।
इस दौरान यौन अपराधियों की सजा में देरी को लेकर जजों ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है। इस पर एक जज का कहना है कि अगर जूरी किसी को बलात्कार का दोषी पाता है तो मैं क्या करूंगा? क्या मैं उस व्यक्ति को, जिसे अब दोषी ठहराया जा चुका है, वापस समुदाय में छोड़ दूं? पीड़िता क्या करेगी? अपराधियों में कई बलात्कारी है। इसमें 13 वर्ष से कम उम्र की बच्ची का भी बलात्कारी है। अब ये सभी जमानत पर रहेंगे?
मीडिया में आ रहीं खबरों के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स के क्रिमिनल कोर्ट में दोषियों की सजा को लेकर सुनवाई स्थगित कर दी गई है। कोर्ट के वरिष्ठ जज लॉर्ड जस्टिस एडिस ने दोषी अपराधियों की सजा को सोमवार तक के लिए स्थगित करने का आदेश दिया है, तबतक के लिए सभी जमानत पर हैं। जजों का कहना है कि दोषियों को जेल न भेजकर अभी जमानत पर ही रखा जाए, ताकि जेल में कैदियों की संख्या बढ़ने से बचाया जा सके। हालांकि ऐसा बस थोड़ी दिन के लिए किया जा रहा है, लेकिन कोई नहीं जानता कि यह कबतक के लिए होगा।
न्याय मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले शुक्रवार तक इंग्लैंड और वेल्स में जेलों की संख्या 88,016 थी. जो यहां कि अनुमानित क्षमता से केवल 654 कम है. 2019 के कंजर्वेटिव सरकार कि चुनावी घोषणापत्र में 20,000 नई जेलों के निर्माण का वादा किया गया था, जो अबतक पूरा नहीं हो सका है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!